नई दिल्ली, जनवरी 5 -- बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नौकरी के लिए अनुभव प्रमाण पत्र का खेल उजागर हुआ है। विश्वविद्यालय के एक कॉलेज से एक असिस्टेंट प्रोफेसर को दो विषयों का अनुभव प्रमाणपत्र देने का मामला सामने आया है। शिक्षक को फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स दोनों विषयों में पढ़ाने का अनुभव प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। इस प्रमाणपत्र के आधार पर विवि सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को अनुभव में 10 अंक देकर सहायक प्राध्यापक की नौकरी भी दे दी। बीआरएबीयू में चल रही अनुभव प्रमाणपत्रों की जांच में लगातार ऐसी गड़बड़ियां पकड़ी जा रही हैं। बीआरएबीयू में वर्ष 2020 से अब तक हुई सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की जांच चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, संबद्ध कॉलेजों में अस्थायी तौर पर नियुक्त शिक्षकों को भी फुल टाइम पढ़ाने का अनुभव प्रम...