मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- पटना हाईकोर्ट ने बिहार के चर्चित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण को हटाने का आदेश जारी किया है। साथ ही पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार को फिर से रजिस्ट्रार पद पर बहाल करने आदेश दिया है। कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय ने इसे लेकर राजभवन से मार्गदर्शन की मांग की है। पद से हटाए जाने पर प्रो. संजय कुमार ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया गया है। वर्तमान रजिस्ट्रार की नियुक्ति के बाद पूर्व रजिस्ट्रार ने खुद को बिना किसी नोटिस के हटाने और प्रो. अपराजिता कृष्ण की पद संबंधित योग्यता पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। बीते जून महीने में राजभवन ने प्रो. संजय कुमार को हटाकर प्रो. अपराजिता कृष्ण को बीआरएबीयू का रजिस्ट्रार बनाया था। ...