नई दिल्ली, जनवरी 2 -- BPSSC Bihar Police Havildar Clerk Recruitment 2026 : बिहार गृहरक्षा वाहिनी संवर्ग में हवलदार क्लर्क (अधिनायक लिपिक) के 64 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर भर्ती को लेकर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने नए साल के पहले दिन विज्ञापन (01/2026) प्रकाशित किया है। इसके लिए आज 2 जनवरी से bpssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 2 फरवरी तक आवेदन लिये जाएंगे। आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी किरण कुमार ने बताया कि उक्त पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (12वीं पास)इंटरमीडिएट या समकक्ष रखी गयी है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु अनारक्षित वर्ग की 37 वर्ष, बीसी-ओबीसी 40 वर्ष और एससी-एसटी की 42 वर्ष रखी गयी है। शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। विज्ञापन का विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाइट ...