पटना, जनवरी 3 -- बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में गृहरक्षक (दैनिक कर्त्तव्य भत्ता भोगी खिलाड़ी सहित) से अधिनायक लिपिक (हवलदार क्लर्क) के 64 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने शुक्रवार को विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन के तहत गृहरक्षक अभ्यर्थियों से आवेदन 5 जनवरी से 5 फरवरी तक लिये जाएंगे। बिहार गृह रक्षा वाहिनी संगठन के नामांकित और प्रशिक्षित पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर को संगठन में कम से कम पांच वर्षों की सेवा होनी चाहिए। जिस तिथि को नियुक्ति पर विचार किया जाएगा, उस तिथि (आवेदन की कट ऑफ तिथि) (1 अगस्त 2025) को उनकी सेवा कम से कम 10 वर्ष शेष हो। आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) किरण कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर सभी वर्गों एवं कोटि के लिए न्यूनतम उम्र 24 और अधिकत...