नई दिल्ली, अगस्त 29 -- BPSSC Vacancy : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार सरकार, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा) में सहायक अधीक्षक भूतपूर्व सैनिकों (JCO/NCO) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। 25 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त से शुरू होंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार bpssc.bihar.gov.in पर जाकर 30 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों में 9 पद अनारक्षित हैं। अनुसूचित जाति के 06, अनुसूचित जनजाति के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 03, पिछड़ा वर्ग के 02, पिछड़े वर्गों की महिला के 02, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 02 पद आरक्षित हैं।क्या है योग्यता 1 वैसे भारतीय नागरिक (भूतपूर्व सैनिक) जो भारतीय सेना के जुनियर कमिशन्ड ऑफिसर/नॉन कमिशन्ड ऑफिसर (JCO/NCO) से सेवानिवृत हुए हो, पुरुष एवं महिला आवेदन कर सकते हैं। (i) भूतपूर्व सैनिक श...