नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) की SI के 1799 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अब समाप्त होने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन पूरा नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 26 अक्टूबर से पहले आवेदन पूरा कर सकते हैं। बाद दें कि BPSSC SI भर्ती के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। उम्र की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट भी मिलेगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा इस मौके का लाभ उठा सकें। BPSSC SI Recruitment 2025: जानिए पदों का ब्योरा कुल 1799 पदों में से सबसे ज्यादा, 850 पद अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित हैं। EBC (अत्यंत पिछड़ा व...