नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- BPSSC SI Result , Bihar Forests Range Officer Result : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने एक्साइज सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा, एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर प्रीलिम्स एग्जाम और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bpssc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मद्य, निषेध एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर के 28 पदों को भरने के लिए मुख्य परीक्षा 31 अगस्त 2025 को हुई थी। इसमें कुल 128 को पास किया गया है।मद्य, निषेध एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा का कटऑफक्रo संo श्रेणी/कोटि पुरुष महिला 1 अनारक्षित (सामान्य) 160.40 (26/08/1989) 149.40 (30/01/1993) 2 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 153.80 (30/04/1995) 145.4 (14/05/1997) 3 अनुसूचित जाति 147.60 (30/10/2001) 125.80 (10/01/2002...