नई दिल्ली, जनवरी 13 -- BPSC Vacancy 2026: बीपीएससी ने चार अलग-अलग विभागों में 59 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सर्वाधिक पदों की भर्ती असिस्टेंट टाउन प्लान सुपरवाइजर की है। नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक (टाउन प्लानिंग) के कुल 36 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी से प्रारंभ होकर पांच फरवरी तक चलेगी। अभ्यर्थी वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 36 पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 13 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए तीन, अनुसूचित जाति के लिए सात, अनुसूचित जनजाति के लिए एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आठ, पिछड़ा वर्ग के लिए तीन व प...