पटना, सितम्बर 17 -- BPSC Vacancy 2025: बीपीएससी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी की रिक्तियों में संशोधन किया है। कुल 54 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे बढ़ा कर मंगलवार को अब 60 कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पांच सितंबर से जारी है। अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी विवि से रसायन, पर्यावरण विज्ञान में स्नातक अथवा रसायन, सिविल, पर्यावरण विज्ञान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जैव प्रावैद्यिकी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, बीटेक की डिग्री अथवा प्लानिंग, आर्किटेक्चर में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इसमें साक्षात्कार नहीं होगा। लिखित परीक्षा दो पत्रों की होगी, जिसमें अनिवार्य पत्र-1 एवं अनिवार्य पत्र-2 होंगे। दोनों पत्र वस्तुनिष्ठ हों...