हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 1 -- BPSC Vacancy 2025: बिहार के उच्चतर माध्मयिक विद्यालयों में लगभग चार हजार से अधिक पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए वेकेंसी जल्द आएगी। शिक्षा विभाग को सभी जिलों से पुस्तकालयाध्यक्ष नियुक्ति के लिए रिक्ति मिल गई है। अब शिक्षा विभाग जिलों से मिले पदों का रोस्टर क्लियरेंस करा रहा है। रोस्टर क्लियर होते ही रिक्ति बीपीएससी को जाएगी। इसके बाद बीपीएससी योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन लेगा। विद्यालय सहायक की तर्ज पर ही पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने पिछले दिनों बिहार विद्यालय पुरस्तकालयाध्यक्ष (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2025 को मंजूरी दी है। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पत्र भेजकर पुस्तकालयाध्यक्ष पात्रता...