पटना, नवम्बर 25 -- BPSC Vacancy 2025: बिहार के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्षों की भर्ती के लिए वैकेंसी दिसंबर को मिल सकती है। जनवरी के अंत तक रोस्टर क्लियर कराने के साथ ही सभी तकनीकी कमी दूर कर वेकेंसी बीपीएससी को भेजने की संभावना जतायी जा रही है। इस बीच शिक्षा विभाग ने पुस्तकालयाध्यक्ष के वेतन निर्धारण के लिए वित्त विभाग ने आग्रह किया है। वित्त विभाग ने वेतन निर्धारित होने के बाद पुस्तकालयाध्यक्षों की बहाली प्रक्रिया में तेजी आएगी। शिक्षा विभाग का अनुमान है कि लगभग चार हजार से अधिक पुस्तकालयाध्यक्ष नियुक्ति के लिए वेकेंसी आ सकती है। विद्यालय सहायक की तर्ज पर ही पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने पिछले दिनों बिहार विद्यालय पुरस्तकालयाध्यक्ष (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त)...