नई दिल्ली, अगस्त 19 -- BPSC TRE Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आज 19 अगस्त 2025 को शिक्षा भर्ती परीक्षा में शामिल हुए एनआईओएस से 18 महीने का डीएलएड कोर्स करने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी करने दिया गया है। बीपीएससी ने कोर्ट के आदेश के बाद डीएलएड के अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया। इसमें प्राथमिक के तीन विषय और मध्य के छह विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है। आयोग ने सब्जेक्ट वाइज उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर 2023 को किया गया था। सामान्य विषय के 389 अभ्यर्थी, हिन्दी विषय के 100 अभ्यर्थी, संस्कृत के 65 अभ्यर्थी, इंग्लिश के 243 अभ्यर्थी, सोशल साइंस के 233 अभ्यर्थी, गणित के 249 अभ्यर्थी और उर्दू विषय क...