हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 20 -- बिहार शिक्षा विभाग ने जिलों से सात दिनों के अंदर शिक्षकों की रिक्ति मांगी है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेन्दर ने अध्यापक भर्ती परीक्षा (टीआरई 4) के लिए शिक्षकों की रिक्ति आरक्षण रोस्टर के साथ भेजने के लिए कहा है। विभागीय मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि अपने-अपने जिला में जिलाधिकारियों से मिलकर शिक्षकों के रिक्त पदों का आरक्षण रोस्टर क्लियर कराएं। उन्होंने चिंता जताई कि अभी तक सात जिलों से ही शिक्षकों की रिक्ति रोस्टर क्लियरेंस के साथ मिली है। अपर मुख्य सचिव ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भी मॉनीटरिंग का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में पाया गया कि अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए अभी तक विद्यालय लिपिक के...