पटना, मई 21 -- बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की चौथे चरण की शिक्षक बहाली (BPSC TRE 4) की प्रक्रिया इसी साल पूरी कर दी जाएगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बीपीएससी टीआरई 4 परीक्षा 10 अगस्त से पहले आयोजित कराने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया है। इसके अलावा विशेष शिक्षक और सक्षमता परीक्षा समेत अन्य सभी तरह के एग्जाम भी इसी तारीख से पहले कराने को कहा गया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें मंत्री ने शिक्षिकाओं के मातृत्व अवकाश की विसंगति दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में स्कूलों का भूमि बैंक बनाने की बात हुई। विधायक और विधान पार्षद (एमएलसी) की विद्यालय संबंधी अनुशंसा को भी पूरा करान...