नई दिल्ली, अगस्त 7 -- राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बहाली की कुल रिक्तियों में आधी सीटें 2026 में होने वाले विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई 5) के लिए रिजर्व रखी जाएंगी। इस वर्ष होने वाले टीआरई 4 में कुल रिक्तियों की आधी संख्या पर ही बहाली होगी। टीआरई 4 की रिक्तियां आने के पहले एसटीईटी (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) नहीं होगी। यानी एसटीईटी अब टीआरई 5 के पहले एसटीईटी होगी। शिक्षा विभाग ने टीआरई-4 की तैयारी तेज कर दी है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से कक्षा एक से लेकर 12 तक के लिए शिक्षकों के रिक्त पदों की रिपोर्ट मांगी है। शिक्षकों की रिक्ति आने के बाद रोस्टर क्लियरेंस होगा। संभावना है कि जल्द ही टीआरई 4 के लिए रिक्ति संबंधी अधियाचना बीपीएससी को भेजी जाएगी। अधियाचना के बाद बीपीएससी सितंबर में वैंकेसी जारी करेगा। विभिन्न जिलों...