पटना, फरवरी 19 -- तीसरे चरण में उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति में अतिथि शिक्षकों को मौका देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कवायद तेज कर दी गयी है। विभाग ने अतिथि शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी कर ली है और अब उनके कागजात की जांच की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग टीम को जिम्मेदारी दी गयी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही इससे संबंधित सूची बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेज दी जाएगी, ताकि संशोधित रिजल्ट जारी किया जा सके। मालूम हो कि छह विषयों गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्रत्त्, वनस्पति शास्त्रत्त्, जन्तु विज्ञान और अंग्रेजी विषय के शिक्षकों का संशोधित रिजल्ट जारी होना है, जिनमें अतिथि शिक्षकों को भी शामिल किया जाना है। अतिथि शिक्षकों को उनके अनुभव के आधार पर वेटेज मिलना है। प्रतिवर्ष के अनुभव पर पांच अंक मिलने हैं, जो अधिकतम 25 होंगे...