पटना, मई 3 -- बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण की नियुक्ति में चयनित 51 हजार 389 शिक्षकों को स्कूल आवंटन चरणवार शुरू हो गया है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने 11 जिले के शिक्षकों को स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी। सबसे पहले अरवल जिले में शिक्षकों को तैनात किया गया। शिक्षकों को स्कूल आवंटन की सूचना उनके मोबाईल पर भी भेजे जाएंगे। शनिवार को 11 जिले के बाद अगले एक सप्ताह के भीतर सभी शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। सभी शिक्षकों को स्कूल आवंटन हो जाने के बाद इनके योगदान को लेकर विभाग के द्वारा अलग से दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा। विभाग के निर्देश के आलोक में जिलों में पदाधिकारी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगदान कराना सुनिश्चित करेंगे। मालूम हो कि तीसरे चरण में नियुक्ति शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र मार्च में ही दिया जा चुका है। इस...