हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 10 -- सरकारी या निजी स्कूलों में 10 अक्टूबर 2017 को जो भी शिक्षक कार्यरत थे और इस दौरान एनआईओएस से 18 माह का विशेष डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) की डिग्री ली थी, वे विद्यालय अध्यापक बन सकेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग से टीआरई 2 के तहत ऐसे लगभग 2200 लोग हैं, जो अंकों के आधार पर सफल हैं। इन सभी का रिजल्ट जल्द जारी हो जाएगा। कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में ये शिक्षक बनेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बुधवार को बीपीएससी को पत्र भेजा है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से यह पत्र बीपीएससी को भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर शिक्षा विभाग ने यह पत्र भेजा है। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विद्यालय अध्यापक के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में 18 माह का ड...