कार्यालय संवाददाता, दिसम्बर 18 -- पटना जिले में बीपीएससी की ओर आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा एक, दो और तीन से चयनित और नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर डीईओ कार्यालय में जमा करने होंगे। एक सप्ताह के अंदर जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने इसे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस बाबत जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय अवर निरीक्षकों को पत्र लिखा है। मालूम हो कि इन अध्यापकों की अर्हता की जांच की जानी है। इसके तहत इन अध्यापकों के सभी शैक्षणिक- शिक्षक पात्रता की उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नि: शक्ता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और नियुक्ति प्रमाण पत्र की संबंधित अध्यापक द्वारा हस्ताक्षर किए प्रमाण पत्र मांगे गए हैं। जिला शिक्षा कार्यालय में गठित समिति इसकी जांच करेगी। डीईओ ...