पटना, दिसम्बर 3 -- बीपीएससी ने राज्य के विशेष विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई। परीक्षा 29 जनवरी को होगी। भर्ती के लिए विज्ञापन 19 जून 2025 को जारी किया गया था। आयोग ने विशेष शिक्षा से जुड़े कुल 7,279 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें पहली से पांचवीं के लिए 5,534 पद, छठी से आठवीं के लिए 1,745 पदों पर नियुक्ति होगी।खेल विभाग में 33 पदों पर बहाली की परीक्षा अगले माह आयोग ने खेल विभाग के अधीन बिहार खेल सेवा संवर्ग के 33 पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है। खेल विभाग में जिला खेल पदाधिकारी, सहायक निदेशक (खेल), सहायक निदेशक (युवा) व व्याख्याता, जैसे कुल 33 पदों पर नियुक्ति को परीक्षा 29-30 जनवरी को आयोजित होगी।जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मुख्य ...