वरीय संवाददाता, नवम्बर 4 -- BPSC Result : बीपीएससी ने सोमवार की शाम को विभिन्न प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक निदेशक प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा, खनिज विकास पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा, मोटरयान निरीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उप प्राचार्य एवं समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर साक्षात्कर के लिए सफल उम्मीदवारों का परीक्षाफल वेबसाइट bpsc. bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है। खनिज पदाधिकारी के लिए 30 उम्मीदवार सफल : खनिज विकास पदाधिकारी के पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है। परीक्षा में 654 उम्मीदवार शामिल हुए थे। कुल तीन विषयों के प्राप्तांक के योग के अनुसार मेधा सूची जारी की गयी है। साक्षात्कार के लिए 30 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। जिला सा...