नई दिल्ली, जुलाई 15 -- BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीपीएससी ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जानकारी दी है कि 88 सहायक प्राध्यापक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।शैक्षणिक योग्यता- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए.एम.एस. डिग्री (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एण्ड सर्जरी) जो भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद / भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के अनुसूची में सम्मिलि...