नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- BPSC AEDO: बीपीएससी की किसान सलाहकार और पंचायत विकास से जुड़ी अहम पोस्ट AEDO को लेकर परीक्षार्थियों में एक ही सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है कि आखिर इस पोस्ट का वेतन कितना मिलता है? अगर आप भी यही जानना चाहते हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है। आइए जानते हैं कि BPSC AEDO परीक्षा पास कर नौकरी पाने वालों को कितना वेतन मिलता है?BPSC AEDO: मिलेगी अच्छी शुरुआती सैलरी AEDO पोस्ट स्तर-5 में आती है और इसका शुरुआती वेतन 29,200 रुपये है। आयोग ने संकेत दिया है कि भविष्य में इस वेतनमान में संशोधन भी किया जा सकता है। ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए यह पद महत्वपूर्ण माना जाता है, इसलिए युवाओं में इसकी मांग काफी बढ़ी है।BPSC AEDO: 9.7 लाख अभ्यर्थियों में भरा फॉर्म इस भर्ती के लिए 9.7 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं यानी 935 पद...