नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- BPSC 71th Exam: बिहार सरकार ने सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस योजना के तहत बीपीएससी 71वीं पीटी पास करने वाली सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अभ्यर्थी इसके लिए wcdc.bihar.gov.in/Careers पर जाकर 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकती हैं। केवल बिहार की रहने वाली सामान्य, ईडब्ल्यूएस व पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थी ही इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। जानें योग्यता - बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। - बिहार सरकार में एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग श्रेणी में नहीं आनी चाहिए। - 70वीं पीटी पास हो। - किसी भी अभ्यर्थी को सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ एक ही बार दिया जाएगा। - पहले से किसी सर...