नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- BPSC 71st PT Result OUT : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की बहुप्रतीक्षित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का नतीजा आखिरकार घोषित कर दिया गया। आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आधिकारिक ट्वीट जारी कर यह जानकारी साझा की। आयोग ने स्पष्ट किया है कि कुछ घंटों बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। गौरतलब है कि 13 सितंबर 2025 को राज्य भर के 37 जिलों में स्थित 912 परीक्षा केंद्रों पर यह प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता परीक्षा की इस बड़ी प्रक्रिया में कुल 4,71,012 अभ्यर्थियों ने आवेदन दाखिल किए थे, जिनमें से 3,16,762 उम्मीदवार वास्तव में परीक्षा में शामिल हुए। भारी संख्या में अभ्यर्थियों की भागीदारी के चलते हर बार की तरह यह परीक्षा इस साल बिहार की सबसे चर्चित भर्ती प्रक्रिया...