नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- BPSC 71st Prelims Exam 2025 : बीपीएससी की 71वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आज शनिवार को होगी। राज्य के 37 जिलों में कुल 912 परीक्षा केंद्रों पर एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश साढ़े नौ बजे से शुरू हो जाएगा। अंतिम प्रवेश 11 बजे तक होगा। निर्धारित समय से ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा से एक घंटे पहले 11 बजे प्रवेश द्वार बंद हो जाएंगे। यह भी निर्देश दिया गया है कि सुबह 9:30 बजे से ही परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर कड़ाई से फ्रीस्किंग की जाये। किसी तरह की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जाना है। तीन स्तरों पर अभ्यर्थियों की जांच होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों से असामा...