नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- BPSC 71st Prelims Result : बिहार लोक सेवा आयोग बहुत जल्द बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा मे बैठे परीक्षार्थी अपना परिणाम बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इससे पहले आयोग ने प्रीलिम्स की फाइनल आंसर-की और अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट जारी कर चुका है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के चरणों से गुजरने के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन होगा। बीपीएससी ने 31 अक्टूबर को फाइनल आंसर-की जारी की थी। 20 सितंबर को प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। 21 सितंबर से 27 सितंबर के बीच आपत्तियां मांगी गई थीं। आपत्तियों पर विशेषज्ञों द्वारा विचार किए ज...