प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 12 -- बीपीएससी 71वीं पीटी में सही से रॉल नंबर का गोला नहीं रंगने वाले अभ्यर्थियों का ओएमआर रद्द कर दिया जाएगा। 13 सितम्बर को आयोजित बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर यह निर्देश दिया गया है। मुजफ्फरपुर जिले में 32 केन्द्रों पर यह परीक्षा होगी। सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। 12 से 2 बजे तक एक पाली में यह परीक्षा है। परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों के सामने ही ओएमआर को फोल्ड कर बंद किया जाएगा। आयोग ने निर्देश दिया है कि परीक्षार्थी ई एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी लेकर आएंगे। इसपर वीक्षक अभ्यर्थियों से हस्ताक्षर कराकर केन्द्राधीक्षक के पास जमा कर देंगे। परीक्षा समाप्ति से पहले किसी को भी परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुम...