नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- BPSC 71st Prelims Exam Guidelines : बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा कल 13 सितंबर को सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को ढाई घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी है। परीक्षा केंद्र पर 9.30 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के अलावा अन्य किसी प्रकार का कोई कागजात, सामान, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट या सामान्य वॉच अथवा अन्य आपत्तिजनक सामान या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व से ही तथा परीक्षा समाप्त होने तक लगातार सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं जैसे गोपनीय सामग्री सील खोलकर निकालना एवं पैक करना तथा सभी परीक्षा कक्ष में परीक्षा की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के चेहरे पर विशेष ध्यान देते हुए...