वरीय संवाददाता, जुलाई 1 -- बीपीएससी 71वीं के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। परीक्षा के लिए 4.39 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के माध्यम से कुल 1298 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बीपीएससी की ओर से प्रारंभिक परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अधिसूचना, एडमिट कार्ड व परीक्षा केंद्रों की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी की जाएगी। इस बार 4.39 लाख से अधिक उम्मीदवारों के आवेदन आने के बाद प्रत्येक पद के लिए औसतन 338 अभ्यर्थी दावेदार होंगे, जिससे साफ है कि चयन प्रक्रिया बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहने वाली है। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के चरणों से गुजरने के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन होगा। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। जिसमें कुल 150 अंकों ...