पटना, अप्रैल 26 -- बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केन्द्रों पर जांच के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। आयोग कार्यालय द्वारा सीधे सभी केन्द्रों की मॉनिटीरिंग की जा रही थी। जितने छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। उसमें कुछ छात्र अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को दूसरी पाली में संपन्न निबंध की परीक्षा में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ बिहार की स्थानीय लोकोक्तियों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। हालांकि 'बनले के साथी सब केहू ह अउरी बिगड़ले के केहु नाहीं' और 'जिअते माछी नाहीं घोंटाई' 'बाप क नाम साग पात आ बेटा क नाम परोर' 'जइसन बोअब ओइसने कटब' जैसे लोकोक्तियों पर 700-800 शब्द लिखने में परीक्षार्थियों के पसीने छूट गये। खंड तीन के चारों प्रश्न...