नई दिल्ली, फरवरी 19 -- BPSC 70th CCE 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 13 छात्रों को आगे की बीपीएससी परीक्षाओं के लिए प्रतिबंध कर दिया है। आयोग द्वारा इन छात्रों को प्रतिबंध करने के पीछे का कारण भी ऑफिशियल नोटिस में बताया है। उम्मीदवार नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षा अवधि में प्रश्न-पत्र एवं उत्तर-पत्रक परीक्षा कक्ष से बाहर ले जाने एवं लहराने / परीक्षा को बाधित करने/अफवाह फैलाने/आयोग की छवि को धूमिल करने में संलिप्त 12 (बारह) उम्मीदवारों एवं Impersonation में लिप्त 01 उम्मीदवार को प्रतिबंध किया गया है।नोटिस पढ़ेउम्मीदवारों के नाम- 1. कौशल कुमार 2. सचिन कुमार राय 3. राजू कुमार गुप्ता 4. शुभम कुमार 5. अनिषा 6. करण कुमार 7. तारकेश्वर पांडे...