विधि संवाददाता, मार्च 19 -- BPSC Exam HC Hearing: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने और रीएग्जाम की मांग करते हुए दायर याचिकाओं पर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई बुधवार को पूरी कर ली गई। कार्यकारी चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस पार्थ सारथी की बेंच ने इस केस का फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब कभी भी बीपीएससी एग्जाम से जुड़े मामले पर फैसला आ सकता है। मंगलवार को भी इस मामले पर सुनवाई हुई थी, लेकिन समय के अभाव में पूरी नहीं हो पाई थी। कार्यकारी चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस पार्थ सारथी ने सुबह 10.30 बजे से लगातार शाम 4 बजे तक एक साथ 6 मामलों की सुनवाई की। BPSC परीक्षा मामले पर बुधवार को बिहार सरकार का पक्ष रखते हुए महाधिवक्ता पीके शाही ने हाई कोर्ट को बताया कि आवेदकों की ओर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। सरकार न...