पटना, फरवरी 24 -- चुनावी साल में बिहार सरकार बड़े पैमाने पर नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में आगामी 9 मार्च को 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। सीएम के हाथों बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा। शेष शिक्षकों को संबंधित जिले में नियुक्ति-पत्र मिलेंगे। शिक्षा विभाग समेत अन्य संबंधित डिपार्टमेंट इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार 9 मार्च को गांधी मैदान में राज्यस्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। तीसरे चरण की बीपीएससी शिक्षक बहाली के जरिए चयनित 66 हजार शिक्षकों को इस दिन नियुक्ति पत्र मिलेगा। इनमें से चुनिंदा 10 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में आयोजित समारोह में ज...