वरीय संवाददाता, जुलाई 10 -- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तमाम भर्तियों में 35 फीसदी महिला आरक्षण में डोमिसाइल नियम लागू कर दिया गया है। अब इस क्षैतिज आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार की महिला अभ्यर्थियों को ही मिलेगा। बीपीएससी ने गुरुवार को इसका आदेश जारी कर दिया। बीपीएससी की जिन बहालियों की परीक्षा हो गई है लेकिन रिजल्ट आना बाकी है, उनमें भी इसका लाभ मिलेगा। नीतीश सरकार ने हाल ही में यह नया नियम लागू किया था। इसके बाद सभी आयोगों को सूचना दी गई थी। बीपीएससी के इस आदेश के बाद आयोग की करीब एक दर्जन परीक्षाओं में महिलाओं को आरक्षण के नए नियम का लाभ तत्काल मिलेगा। इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग, तकनीकी सेवा आयोग, बीएसएससी, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग सहित तमाम नियुक्ति कराने वाले आयोगों को पत्र भेजा है। बता दें कि ...