प्रमुख संवाददाता, जनवरी 16 -- बीपीएससी के रिजल्ट का मेरिट लिस्ट प्रभारी प्राचार्य बनने का आधार बनेगा। प्रारंभिक से लेकर प्लस टू स्कूलों में नियमित हेडमास्टर के कई पद रिक्त हैं। ऐसे में इन पदों पर किन शिक्षकों को प्रभारी बनाया जाएगा और उनकी वरीयता का आधार क्या होगा, इसको विभाग ने स्पष्ट कर दिया है। बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों की आपसी वरीयता को लेकर सभी जिलों के डीईओ को निर्देश दिया गया है। नियोजित, विशिष्ट शिक्षकों की सेवा अवधि को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गयी है। शिक्षा विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने कहा है कि इसको लेकर जिलों से मार्गदर्शन मांगा गया था। सभी तरह के सवालों को लेते हुए गाइडलाइन और एसओपी जारी किया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद रिक्त रहने की स्थिति में प्रभारी प्रधानाध्यापक घ...