पटना, जनवरी 29 -- लोजपा आर के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की छात्रों की मांग के सपोर्ट में पूरी तरह उतर आए हैं। चिराग ने बिहार लोक सेवा आयोग पर भी निशाना साधा। आयोग के अधिकारी कान में तेल डालकर बैठे हैं, छात्रों की बात सुनना नहीं चाहते हैं। बीपीएससी परीक्षा के दौरान व्यवस्था में गंभीर लापरवाही देखने को मिली और यह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने जैसा है। छात्रों की मांग पूरी तरह से जायज है कि पूरी परीक्षा फिर से आयोजित की जाए। चिराग पासवान ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में हमारे परिवार के सदस्य भी बैठे थे, भांजे, भांजियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि कई केंद्रों पर प्रश्नपत्र तक उपलब्ध नहीं थे। सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र सर्कुलेट हो रहे थे, जबकि बच्चे परीक्षा दे रहे थे। यह गंभीर मामला है और...