पटना, फरवरी 4 -- BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर अदालत के अगले आदेश के लिए अभी अभ्यर्थियों को और इंतजार करना होगा। मंगलवार को छात्रों की याचिका पर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन फिलहाल पटना हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अभ्यर्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अपनी याचिका लगाई गई है। बताया जा रहा है कि पटना हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अऱविंद सिंह चंदेल छुट्टी पर है। लिहाजा मामले में सुनवाई टल गई है। इससे पहले भी पटना हाईकोर्ट में छात्रों की याचिका पर सुनवाई टल गई थी। इस मामले में अदालत ने राज्य सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग से जवाबी हलफनामा दायर करने के लिए कहा था। अदालत ने 30 जनवरी तक जवाब मांगा था। लेकिन सुनवाई टलने के बाद 4 फरवरी को सुनवाई की अगली तारीख मुकर्रर की गई थी। अब 4 फरवरी...