नई दिल्ली, जून 27 -- बीपीएससी की एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़कर अब 1298 हो गई है। आयोग ने पांच विभागों की 34 रिक्तियों को और जोड़ा है। इनमें अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी के 27 पद शामिल हैं। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक के दो पद, दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग में एक, बाल संरक्षण इकाई में दो और सहकारिता विभाग में सहायक निदेशक के दो पद को शामिल किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक है। पीटी 30 अगस्त को होगी।वैकेंसी बढ़ने से पहले पदों का ब्योरा 1. वरीय उप समाहर्ता 100 2. वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी 79 3. श्रम अधीक्षक 10 4. अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक 03 5. ईख पदाधिकारी 17 6. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी 502 7. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी 22 8. प्रखंड अनुसूचि...