हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 17 -- बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वैकेंसी जल्द जारी की जाएगी। शिक्षा विभाग ने सोमवार को वैकेंसी जारी करने से संबंधित विज्ञापन को संशोधित कर शिक्षा विभाग ने बीपीएससी को वापस भेज दिया है। इसके पहले बीपीएससी ने विभाग को इससे संबंधित विज्ञापन भेज कर आवश्यक मंतव्य मांगा था।विभागीय अधिकारियों ने विज्ञापन से जुड़ी सभी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद इसमें आवश्यक संशोधन किया है। इसके पहले शिक्षा विभाग ने विभिन्न जिलों से रोस्टर क्लियर करा कर अधियाचना बीपीएससी को भेजा था। अब माना जा रहा है कि विशेष शिक्षकों की नियुक्ति विधानसभा चुनाव के पहले हो जाएगी। कक्षा 1 से 5 के लिए 5534 विशेष विद्यालय अध्यापक के पद हैं। कक्षा 6 से 8 के लिए कुल 1745 रिक्त पद हैं। बीपीएससी से पिछले दिनों स्कूलों मे...