नई दिल्ली, जुलाई 2 -- BPSC Teacher Vacancy 2025 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से निकाली गई स्पेशल स्कूल टीचर के 7279 पदों पर भर्ती के लिए आज 2 जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विशेष विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कक्षा 1 से 5 के लिए 5534 शिक्षक और कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 तय की गई है। राज्य के विभिन्न जिलों में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए इन शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। ये सभी शिक्षक दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने में दक्ष होंगे। इस भर्ती के लिए बिहार विशेष अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTE...