नई दिल्ली, मई 12 -- बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,711 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि करीब है। 15 मई तक ही इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। ये नियुक्तियां राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। योग्यता : संबंधित विषय में एमडी/एमएस /डीएनबी या एमडीएस की डिग्री हो। संबंधित विषय में सीनियर रेजिडेंट/ ट्यूटर के रूप में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो। वेतनमान : 67,700 से 2,08,700 रुपये। चयन प्रक्रिया: शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट, कार्यानुभव, साक्षात्कार के आधार पर। आवेदन शुल्क : 100 रुपये। बिहार के एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क...