प्रधान संवाददाता, जुलाई 16 -- बिहार के मेडिकल कॉलेजों के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में भर्ती के लिए निकले 74 पदों के लिए मात्र 4 आवेदन आए हैं। बीपीएससी द्वारा इसकी परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। परीक्षा सोमवार 28 जुलाई को होगी। मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बहाली के लिए बीपीएससी द्वारा अप्रैल में निकाले गए विज्ञापन में मात्र दो चिकित्सकों ने ही आवेदन किया था। उम्मीदवार नहीं मिलने पर बीपीएससी ने 19 जून को दोबारा विज्ञापन निकाला। जिसके बाद भी मात्र चार आवेदन प्राप्त हुए हैं। बीपीएससी द्वारा निकाले गए विज्ञापन में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में सिनियर रेजिडेंट्स के लिए तीन साल के अनुभव की शर्त असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली में बड़ी बाधा बन रही है। नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा हर मेडिकल कालेज में इमरजेंसी मेडिस...