हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 7 -- BPSC , BSSC , BTSC Vacancy : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राज्य में आगामी प्रतियोगी परीक्षाएं बाधित होना तय है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी), राज्य कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएसएससी) और बिहार राज्य तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) से कोई भी नया भर्ती विज्ञापन जारी नहीं होगा। इससे लगभग 70 हजार से अधिक विभिन्न पदों की नियुक्ति प्रभावित होंगी। हालांकि जिनकी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, उनके ऊपर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। सड़क निर्माण की लगभग एक दर्जन परियोजनाओं का प्रभावित होना तय है। इसके अलावा बिजली परियोजना, नगर विकास से जुड़ी योजनाएं भी प्रभावित होंगी। ऐसे जिन योजनाओं को मंजूरी मिली है, उनपर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।BPSC TRE-4 की भर्ती अटकी उधर, बीपीएससी से चौथे चरण में राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की भर...