आशीष आदर्श, सितम्बर 11 -- 12वीं कक्षा पीसीबी विषयों से पास करने वाले फार्मेसी में करियर बना सकते हैं। फार्मेसी मेडिकल की एक ऐसी ब्रांच है, जिसमें दवाइयों (मेडिसिन) से जुड़ी सारी बातें आती हैं। दवाइयों का ज्ञान, उन्हें पहचानना, सुरक्षित रखना, बनाना, जांचना और उनकी क्वालिटी को प्रमाणित करना इत्यादि शामिल है। इस कोर्स को पूरा करने पर आप फार्मासिस्ट बनते हैं। इसके लिए आपके पास दो विकल्प हैं - डी फार्मा और बी फार्मा। डी.फार्मा की अवधि 2 वर्ष है। यदि आप मेडिसिन के कारोबार में जाना चाहती हैं या इससे संबंधित कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहती हैं, तो आपको कम से कम डी.फार्मा का कोर्स पूरा करना होगा। वहीं, 4 साल के बैचलर इन फार्मेसी कोर्स उन लोगों के लिए जरूरी है, जो दवा निर्माण, रिसर्च, मार्केटिंग और फार्मासिस्ट के तौर पर अस्पतालों में काम करना चाहते ह...