रंजन, जुलाई 20 -- बिना कॉलेज और पढ़ाई के फार्मासिस्ट की डिग्री बांट रहे फार्मेसी कॉलेजों पर जल्द ही लगाम लगने वाली है। नेशनल मेडिकल काउंसिल द्वारा की जा रही मेडिकल कॉलजों की ऑनलाइन निगरानी की तरह अब फार्मेसी कॉलेजों की भी ऑनलाइन निगरानी फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा की जाएगी। फार्मेसी संस्थानों में कार्यरत फैकल्टी के साथ-साथ वहां अध्ययनरत छात्रों पर ऑनलाइन निगरानी होगी। निगरानी के लिए फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया देश भर के फार्मेसी संस्थानों में डिजिटल उपस्थिति प्रणाली लागू करने जा रहा है। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के निबंधक सह सचिव अनिल मित्तल ने झारखंड में रजिस्टर्ड सभी फार्मासिस्टों का विस्तृत ब्योरा मांगा है। पीसीआई ने जानकारी का प्रारूप देते हुए इसके तहत फार्मासिस्टों के नाम, जन्मतिथि, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी, पंजीकरण संख्या, पंजीक...