विमल पुर्वाल, अक्टूबर 14 -- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के पदों पर जल्द ही बीफार्मा डिग्री वाले युवाओं को भी भर्ती का मौका मिलेगा। सरकार अस्पतालों में फार्मासिस्ट के पद बढ़ाने के साथ ही भर्ती की शैक्षिक योग्यता में भी बदलाव करने जा रही है। सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्टों की नियुक्ति के लिए अभी फार्मेसी का डिप्लोमा मान्य है। जबकि फार्मेसी में डिग्री करने वाले युवाओं को इस पद के लिए योग्य नहीं माना जाता। फार्मेसी अधिकारी एसोसिएशन के साथ ही बी फार्मा प्रशिक्षित भी लंबे समय से इन नियमों में बदलाव की मांग कर रहे थे। उनका तर्क था कि हायर एजुकेशन को भी फार्मासिस्ट पद के लिए मान्य किया जाना चाहिए। अब स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे पद सरकार स्वास्थ्य उप केंद्रो...