नई दिल्ली, मई 3 -- भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी एक ही वक्त पर कई फिल्में एक साथ मौजूद हैं। जहां एक तरफ सनी देओल की 'जाट' कई हफ्तों से सिनेमाघरों में टिकी हुई है, वहीं दूसरी तरफ 'रेड-2' और 'रेट्रो' जैसी फिल्मों ने नई एंट्री मारी है। अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर-2' भी बॉक्स ऑफिस पर फैंस को इंप्रेस कर पाने में कामयाब रही है। लेकिन कमाई के मामले में अभी किसका कैसा है हाल? चलिए समझते हैं।लोगों को नहीं भाई अजय देवगन की रेड-2 अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड-2' की कमाई में दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ओपनिंग डे पर उम्मीद से बेहतर कमाई करने वाली रेड-2 के बिजनेस में दूसरे दिन 38% से ज्यादा का फॉल दिखाई पड़ा। पहले दिन 19 करोड़ 25 लाख रुपये कमाने वाले रेड-2 का दूसरे दिन का कलेक्शन महज 11 करोड़ 75 लाख रुपये रहा है।90 करोड़ की तरफ बढ़...