नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी 3 अहम फिल्में आपस में मुकाबला कर रही हैं। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द बंगाल फाइल्स', टाइगर श्रॉफ की 'बागी-4' और साउथ के सुपरस्टार तेजा सज्जा की 'मिराई' एक दूसरे को कमाई के मामले में टक्कर दे रही हैं। जहां बंगाल फाइल्स और बागी-4 ने बीते रविवार को बॉक्स ऑफिस पर अपना 10वां दिन पूरा किया वहीं दूसरी तरफ 'मिराई' का कल पहला वीकेंड पूरा हुआ। तो चलिए जानते हैं तीनों फिल्मों की अभी तक की कमाई और इनके रिकॉर्ड।द बंगाल फाइल्स की 10वें दिन की कमाई सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' ने पहले हफ्ते में कुल 11 करोड़ 25 लाख रुपये कमाए थे। बीते शुक्रवार को कमाई का ग्राफ थोड़ा ऊपर गया, लेकिन यह वो कमाल नहीं कर सकी जिससे अपनी लागत रिकवर कर पाए। बीते शुक्रवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस...