नई दिल्ली, मई 30 -- बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' ने 23 मई, 2025 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। ये फिल्म टाइम लूप पर बेस्ड है, जिसमें राजकुमार राव अपनी ही हल्दी की रस्म वाले दिन से बाहर नहीं निकल पाते हैं। इस फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया है। 'भूल चूक माफ' की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वहीं, इसे क्रिटिक्स के भी शानदार रिव्यू मिले हैं। एक बार फिर से राजकुमार इस फिल्म के साथ दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। 'भूल चूक माफ' के साथ ही सुनील शेट्टी की फिल्म 'केसरी वीर' भी थिएटर्स में रिलीज हुई थी। एक तरफ जहां राजकुमार की फिल्म धड़ाधड़ नोट छाप रही है तो वहीं, सुनील की फिल्म आखिरी सांसें गिनती नजर आ रही है। आज इन दिनों ही फिल्मों को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं। ऐसे में इनके गु...